15 अक्टूबर को, बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. यह फिल्म आज ही के दिन साल 1998 में रिलीज हुई थी.
करण,शाहरुख और रानी ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर में जाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. हालांकि आउटडोर शेड्यूल के चलते काजोल इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं। अब स्क्रीनिंग से शाहरुख और रानी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें किंग खान, रानी की साड़ी का पल्लू उठाए चल रहे हैं.
जैसा की सभी को पता है कि शाहरुख महिलाओं के प्रति बहुत ही हंबल नेचर के हैं, और उनकी यही सादगी उनके फैंस को भा जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद भी फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं सालों बाद टीना और राहुल को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए.
ये भी देखें : 'The Buckingham Murders': Kareena Kapoor ने लिखा भावुक नोट, 'इस रोल के लिए किया 23 साल इंतजार'