फिल्म 'सत्या' (Satya) ने 3 जुलाई को 25 साल पूरे कर लिए हैं. बॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में कई दिग्गज कलाकार नजर आए जिसमें से एक उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भी हैं.
अब उर्मिला ने फिल्म से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है और अवार्ड या नॉमिनेशन न मिलने पर एक नोट लिखा, 'एक शानदार ग्लैमरस करियर के शिखर पर सीधी-सादी भोली-भाली लड़की विद्या का किरदार निभाने वाली सत्या के 25 साल पूरे. लेकिन नहीं, इसका एक्टिंग से क्या लेना-देना है.. इसलिए कोई अवार्ड नहीं, नॉमिनेशन भी नहीं, तो बैठ जाओ और मुझसे पक्षपात और नेपोटिज्म के बारे में बात मत करो...'
अंदर वर्ल्ड गैंगेस्ट पर बनी फिल्म 'सत्या' साल 1998 में रिलीज हुईं थी. जहां उर्मिला का स्टारडम पहले से था, वहीं इस फिल्म से मनोज बाजपेयी को एक नई पहचान मिली. इस फिल्म ने 6 फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे.
ये भी देखें : Mahesh Babu की बेटी Sitara का न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर जलवा, पिता के खुशी का ठिकाना नहीं