Aamir Khan to attend a special screening of Sarfarosh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कई सुपरहिट फिल्मों में से एक सरफोश को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं. 30 अप्रैल को फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे हो चुके हैं. अब इसकी 25वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाने के लिए मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. आमिर खान, उनकी को-स्टार सोनाली बेंद्रे और दूसरे टीम मेंबर्स भी इस इवेंट में शामिल होंगे.
मुंबई में 'सरफरोश' की स्पेशल स्क्रीनिंग जुहू के पीवीआर में शुक्रवार, 10 मई को की जाएगी. स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन और म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित, मुकेश ऋषि, नसीरुद्दीन शाह, मकरंद देशपांडेय, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजेश जोशी, स्मिता जयकर, मनोज जोशी, उपासना सिंह, सुरेखा सीकरी, अखिलेंद्र मिश्रा और आकाश खुराना सहित कई दूसरे जाने माने नाम शामिल होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक इस खास स्क्रीनिंग में फिल्म ‘सरफरोश’ के सितारों और तकनीशियनों को खास तौर से सम्मानित किया जाएगा. 30 अप्रैल 1999 को रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ की कहानी घर में छुपे हुए गद्दारों की कहानी है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक गजल गायक का किरदार निभाया था.
आमिर खान को लेकर ये फिल्म बनाने वाले जॉन मैथ्यू मथान इसके पहले विज्ञापन फिल्में बनाते रहे और इसी फिल्म से उनकी फिल्म निर्देशक के रूप में पारी शुरू हुई. उन्होंने फिल्म में उन्होंने सीमा पार आतंकवाद और हथियारों की तस्करी जैसे मुद्दों को बेहद खूबसूरती से दिखाया था.
ये भी देखें : Cauvery Theatre: 50 साल बाद बंद हुआ बेंगलुरु का प्रतिष्ठित कावेरी थिएटर, दर्शकों को दिए मनोरंजन के 5 दशक