फिल्मों से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. वहीं उनकी फिल्म 'जीत' (Jeet) की रिलीज को आज पूरे 26 साल हो गए हैं. इस मौके पर करिश्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट से फिल्म का एक स्टिल फुटेज शेयर करते हुए लिखा, 'जब हम सपने देखते थे, हमारा फर्स्ट आउटडोर शूट'.
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर और सलमान खान हैं जिसमें एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई हैं तो वहीं सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट पहनी हैं. करिश्मा ने अपनी इस स्टोरी में सलमान और प्रोड्यूसर नाडियाडवाला को भी टैग किया.
इससे पहले, नाडियाडवाला ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का सॉन्ग 'यारा ओ यारा' शेयर करते हुए लिखा, '26 साल से 'यारा ओ यारा' को ग्रोइंग करते हुए'. 'जीत' साल 1996 में आई एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसके डयलॉग आज भी सुपरहिट हैं. 'जीत' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था और डायरेक्ट राज कंवर ने किया था.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू नजर आएं थे. फिल्म 'जीत' 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी. बात करें वर्क फ्रंट की तो करिश्मा, अभिनय देव की जी 5 की वेब सीरीज में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Boycott Trend पर कॉमेडियन Kapil Sharma का रिएक्शन,कहा -'अरे यार प्लीज मुझे ट्विटर की दुनिया से दूर रखो'