सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan), आर माधवन (Sharman Joshi) और शरमन जोशी (R Madhavan) स्टारर '3 इडियट्स' (3 Idiots) एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म को दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया था. अब हाल में ही फिल्म के ये '3 इडियट्स' राजू, फरहान और रैंचो एक जगह इकट्ठा हुए थे. दरअसल, शरमन अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांग्रेचुलेशन' (Congratulations) का प्रमोशन अपने '3 इडियट्स' के दोस्तो संग करते दिखें, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर, माधवन और शरमन तीनों को मैचिंग ट्रैकसूट पहने हैं. वीडियो में शरमन फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, फिर अचानक से माधवन को फ्रेम में आकर शरमन को गले लगाते हैं.
शरमन,माधवन को समझाते हैं कि वह कैमरे के सामने क्या कर रहे है और माधवन चुप रहने के लिए तैयार हो जाते हैं. जैसे ही शरमन ने एक बार फिर अपनी फिल्म के बारे में बात करना शुरू करते हैं, आमिर चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लिए फ्रेम में आ जाते हैं और फिर तिनों एक साथ गले भी मिलते हैं.
शरमन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, '3 इडियट्स' फिल्म 'कांग्रेचुलेशन' का प्रचार कर रहे हैं जो आज रिलीज हो रही है.'
'कांग्रेचुलेशन' में शरमन के साथ मानसी पारेख गोहिल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पोस्टर में शरमन को प्रेगनेंट दिखाया गया है और उनकी टी-शर्ट पर 'माता-पिता का कोई लिंग नहीं होता' लिखा देखा जा सकता है.
ये भी देखिए: 'Pathaan' box office collection, day 9: Shah Rukh Khan की फिल्म दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये के पार