सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म 'घायल' (Ghayal) को रिलीज हुए 33 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक क्लिप शेयर की हैं. जिसमें फिल्म का फेमस डायलॉग सुनाई दे रहा है....उतार दो यह वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में....'
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा, ' एक फिल्म जिसने मुझे प्रोड्यूसर बना दिया क्योंकि कोई और इसे बनाना नहीं चाहता था, 'घायल' के 33 साल होने पर जश्न मना रहा हूं, इस फिल्म ने सबका दिल जीत लिया.'
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'घायल' साल 1990 में आई थी. इस फिल्म में सनी के अलावा मीनाक्षी शोषाद्री, अमरीश पुरी और राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे.
इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे.सनी की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें : Rajeev Khandelwal ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा, पुरुषों की चुनौतियों पर ध्यान नहीं दिया जाता