'Made In Heaven 2's episode 4 drawn from Salman Khan-Katrina Kaif's life?: जोया अख्तर और रीमा कागती (Zoya Akhtar and Reema Kagti) की प्राइम वीडियो सीरीज़ 'मेड इन हेवन 2' 10 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद से ही सुर्खियाx बटोर रही है. हाल ही में ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि दूसरे सीज़न का चौथा एपिसोड बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जिंदगी से प्रेरित है. जिनके बारे में कहा जाता है कि दोनों एक वक्त पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
अब, जोया और रीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर सफाई दी है. मिड डे के साथ बात करते हुए जोया और रीमा ने इस से इनकार किया कि कहानी सलमान-कटरीना से प्रेरित है. उन्होने कहा कि 'आप इसे अपनी तरह से सोच सकते हैं.'
सीरीज का यह एपिसोड फ्रांस के नीस मेंशूट हुआ था. जिसमें पुलकित सम्राट और एलनाज नोरौजी की कहानी दिखाई गई है. जहां बॉलीवुड कपल सरफराज खान और लैला डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं. 'मेड इन हेवेन 2' में दिखाया गया है कि लैला एक ईरानी एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड में काम करती है. उसने सरफराज के साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया. निर्देशक अनुराग कश्यप नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं लेकिन सरफराज, लैला नहीं बल्कि एक यंग एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहता है.
ये भी देखें : Sunny Deol ने अपने बंगले नीलामी वाले मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं कुछ बोलूंगा, फिर लोग...