बॉलीवुड में कोविड -19 (Covid-19) महामारी के बाद कई फिल्मों ने खूब धमाल किया तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. आइए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारें में जानें जो महामारी के बाद ब्लॉकबस्टर रही हैं.
'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra )
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' कोविड के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म ने लगभग 425 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files)
'द कश्मीर फाइल्स' एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा किया गया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मण्डेलकर मुख्य भूमिका में नजर आए. इस फिल्म ने 340 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi)
सूर्यवंशी एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं. इसके अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने विलन लश्कर की भूमिका निभाई तो वहीं कैटरीना कैफ, अक्षय के अपोजिट नजर आईं. इस फिल्म ने 295 करोड़ का कलेक्शन कर धमाल मचा दिया था.
'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2)
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस खूब कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया हैं. वहीं इस फिल्म ने लगभग 267 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi)
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी साल 2022 में रिलीज हुई हैं. इस फिल्म से आलिया ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. इस फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है. 210 करोड़ रुपये के साथ, यह महामारी के बाद के युग में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
ये भी देखे: Palak Muchhal ने मिथुन शर्मा संग लिए सात फेरे, लाल रंग के जोड़े में सिंगर ने जीता फैंस का दिल