बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं. इस खुशी में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया बोला है. वीडियो में एक्ट्रेस की फिल्मों की कुछ क्लिप्स हैं जिसमें वो अलग-अलग किरदार में नजर आ रही हैं. वीडियो में बैक कैमरा सेट पर मस्ती करती भी दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 50 मिलियन फैन फॉलोविंग है मेरी यहां पर. वीडियो के आखिरी में कृति ने अपनी खूबसूरत फोटोज का कोलाज भी शेयर किया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ने प्राउड ऑफ यू और लव यू जैसे कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाई दी.
कृति ने साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनको इस साल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दादा साहब फाल्के अवाॉर्ड से नवाजा गया है. ये अवॉर्ड कृति को फिल्म 'मिमी’ में निभाए गए उनके किरदार के लिए दिया गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे कृति जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा', प्रभास और सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष', राजकुमार राव के साथ 'सेकेंड इनिंग्स' और वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने सेक्सिस्ट कमेंट पर खुल कर की बात, जताया अपना गुस्सा