सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (A.R Rahman) लॉस वेगास में आयोजित हुए 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (64th Annual Grammy Awards) का हिस्सा बने. इवेंट की कुछ तस्वीरें सिंगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे अमीन के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. सिंगर एआर रहमान ने पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा है,'ग्रैमी' इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है. रहमान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में रहमान येलो और ब्राउन जैकेट, ब्लैक पेंट और मैचिंक शूज पहने नजर आ रहे हैं. संगीतकार इससे पहले स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं.
ये भी देखें :Bharti Singh और Harsh Limbachiya बनें बेटे के माता पिता, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज़
वहीं इवेंट में 'लीव द डोर ओपन' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. ये गाना ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक की जोड़ी ने कंपोज किया है. वहीं, अमेरिकी गायक और गीतकार ओलिविया रोड्रिगो को ड्राइवर्स लाइसेंस के लिए बेस्ट पॉप सोलो न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.यह ओलिविया का पहला ग्रैमी अवॉर्ड है. पॉप वोकल एलबम के लिए ओलिविया रोड्रिगो ने अपना दूसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है.