एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 69वें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सभी एक्टर को ट्विटर कर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'थलाइवी' के एक भी अवॉर्ड नहीं जीतने पर फैंस को इससे निराश ना होने की गुजारिश की है.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'नेशनल अवॉर्ड्स 2023 के सभी विनर्स को बधाई. यह एक ऐसा कला कार्निवल है जो देश भर के सभी कलाकारों को एक साथ लाता है. सभी भाषाओं में हो रहे इतने महत्वपूर्ण कार्यों को जानना और उनसे परिचित होना वास्तव में जादुई है.'
एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर आगे लिखा कि, 'आप सभी जो इस बात से निराश हैं कि मेरी फिल्म 'थलाइवी' को कोई अवॉर्ड नहीं मिला. कृपया जान लें कि कृष्णा ने मुझे जो कुछ भी दिया और या नहीं दिया है मैं उसके लिए हमेशा ग्रेटफुल हूं और आप सभी जो वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं और मेरी सराहना करते हैं, उन्हें मेरे नजरिए की भी सराहना करनी चाहिए. खैर... मुझे विश्वास है कि जूरी ने अपना बेस्ट काम किया है... मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं...हरे कृष्णा.'
आपको बता दें कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में 'पुष्पा' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपने नाम किया.'द कश्मीर फाइल्स' के लिए पल्लवी जोशी को और 'मिमि' के लिए पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए चुना गया. बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड आर माधवन की फिल्म 'रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्टबेस्ट' के नाम रहा. नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' को चुना गया वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड 'RRR' को मिला.
बात कंगना की वर्क फ्रंट की करें तो वह पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' में लीड रोल कर रही हैं, जिसमें वो एयरफोर्स पायलट बनी हैं. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा' और 'इमरजेंसी' भी है.
ये भी देखिए: PM Modi ग्रीस दौरे पर होंगे आज, ग्रीस महिलाएं बॉलीवुड गानों पर करेंगी स्वागत; देखिए वीडियो