बॉलीवुड के स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने आजादी के 75वें सालगिरह के कुछ खास पलों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. पोस्ट में एक्टर की कई फोटोज और वीडियो हैं जिसमें एक्टर जवानों के साथ जोश से भरे नजर आ रहें है. पोस्ट पर एक्टर ने कैप्शन लिखा,' 'जय जवान, एक दिन नौसेना के जांबाज जवानों के साथ'.
एक्टर एक वीडियो में डांस करते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ वीडियो गेम खेलते नजर आ रहें है. उन्होंने जवानों को 'भूल भुलैया 2' का फेमस स्टेप भी सिखाया. कार्तिक का इस अंदाज में इंडिपेंडेस डे सेलिब्रेट करना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी हुई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह 'सत्यप्रेम की कथा' और 'कैप्टन इंडिया' में भी नजर आएंगे.
यह भी देखें: Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान' में विजय सेतुपति आएंगे नजर, पीआरओ ने किया कंफर्म