बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को 18 फरवरी को लंदन में होने वाले '77 वें बाफ्टा' अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटेटर बुलाया गया है. इससे पहले उन्हें 'ऑस्कर अवॉर्ड' में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका, डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ '77 वें बाफ्टा' अवॉर्ड में स्टेज शेयर करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस को बतौर अवॉर्ड प्रेजेंटेटर शामिल होने के लिए 'बाफ्टा' की तरफ से आमंत्रित किया गया है.
दीपिका पादुकोण के '77वें बाफ्टा' अवॉर्ड में शामिल होने की खबर के बाद से ही दर्शकों में इस पुरस्कार के लाइव प्रसारण को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अवॉर्ड शो को डेविड टेनेंट होस्ट करने वाले हैं. 18 फरवरी की रात शो का लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 'बाफ्टा' अवॉर्ड समारोह के रेड कार्पेट पर उन्हें अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने को मिलेगी.
बात दीपिका के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'फाइटर' में देखा गया है. इस फिल्म में दीपिका एक एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस इंग्लिश फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकती हैं.
ये भी देखिए: Bhool Bhulaiyaa 3: क्या फिल्म में Akshay Kumar की होगी एंट्री? डायरेक्टर Anees Bazmee ने किया खुलासा