Actor Arun Bali passes away : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर हैं. टीवी और फिल्म एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है. उन्होंने सुबह करीब 4:30 बजे अंतिम सांस ली. 79 साल के एक्टर अरुण काफी समय से बीमार चल रहे थे.
अरुण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है. उन्हें कई महीनों पहले हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था. जहां अब वे जिंदगी की जंग हार गए.
न्यूज एजेंसी ANI ने अरुण बाली के निधन की जानकारी दी है. इस ट्वीट के बाद विंदु दारा सिंह, फिल्म मेकर अशोक पंडित समेत कई सिनेमा के सितारों ने दुख व्यक्त किया.
अरुण बाली ने 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'शक्तिमान', 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था. साथ ही फिल्मों की बात करें तो 'सौगंध', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'बर्फी', 'ओह माय गॉड', 'पीके', 'एयरलिफ्ट', 'बागी', 'केदारनाथ', 'पानीपत' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में एक्टर नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें: Madhuri Dixit ने भेजा Alia Bhatt के लिए खास तोहफा, देख कर इमोश्नल हुईं सास नीतू कपूर