अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन का बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. जिसमें छोटी अनन्या एक फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन के लिए पायलट ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने पापा चंकी पांडे (Chunky Panday) के सवालों का मासूमी से जवाब दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'तुम्हें छुट्टी की कितनी ज़रूरत है?.' जैसे की वीडियो में वह अनन्या से पूछते हुए सुनाई दे रहा है कि क्या वह कहीं उड़कर जा रही है?, जब अनन्या हां में जवाब देती है, तो चंकी उनसे पूछते हैं कि क्या वह पायलट है या एयर होस्टेस है?, अनन्या आत्मविश्वास से जवाब देती है कि वह एक पायलट है. फिर चंकी उनसे पूछते हैं कि, 'वह किस एयरलाइन के लिए काम करती है, तब अनन्या अपने पापा के दिए हुए ऑप्शन में से 'Lufthansa (लुफ़्थान्सा)' चुनती है.'
अनन्या के फैंस उनकी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह इस बात का सबूत है कि अनन्या हमेशा खूबसूरत थीं, उन्हें दूसरों की तरह प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब तक का सबसे सुंदर बच्चा.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अनन्या बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं.' बता दें, अनन्या को आखिरी बार पिछले साल पुरी जगन्नाथ की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था.
ये भी देखें : RAW के एक्स चीफ ने Shah Rukh Khan की 'Pathaan', Salman की 'Tiger' को बताया 'वक्त की बर्बादी'