'जेएनयू' की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. जी हां, इस पर फिल्म बनाई जा रही है, जिसका धमाकेदार पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म में रवि किशन और उर्वशी रौतेला लीड रोल के तौर पर नजर आएंगे, जो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बनकर कहानी को बड़े पर्दे पर उभारेंगे.
दर्शकों के बीच सवाल यही है कि क्या ये महज एजेंडा फिल्म बनकर रह जाएगी, क्योंकि लोगों के बीच यूनिवर्सिटीज को लेकर कई सवाल और कई भ्रम हैं, जिसपर उनके मन में कई सवाल पैदा होते हैं. हालांकि, मीडिया में आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म में यूनिवर्सिटी का नाम जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फिल्म को लेकर विवाद न हो, लेकिन कहानी इस तर्ज पर है कि कैसे शिक्षा के आड़ में यूनिवर्सिटी में देश विरोधी काम किए जाते हैं.
पोस्टर पर भारत का नक्शा दिखाया गया है, जो भगवा रंग का है. इसके पोस्टर पर लिखा है, 'क्या एक शैक्षणिक विश्वविद्यालय देश को तोड़ सकता है? पोस्टर में बहुत सारे लोगों के हाथ दिखाए गए हैं. कुछ लोगों ने हाथ में भगवा झंडा पकड़ा हुआ है, जिस पर जय श्री राम लिखा है. वहीं, भगवा भारत के नक्शे को भी एक हाथ से दबोचे हुए दिखाया गया है।
उर्वशी ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- 'शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है, जैसे ही बाएं और दाएं टकराएंगे, वर्चस्व की यह लड़ाई कौन जीतेगा? महाकाल मूवीज़ प्रस्तुत करता है जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी.'
'जेएनयू' में उर्वशी रौतेला और रवि किशन के अलावा कई और सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रशमी देसाई, सोनाली सहगल और विजय राज का नाम शामिल हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को यू बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
ये भी देखिए: अमित शाह से मिले 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा, मुलाकात के बाद गृहमंत्री का आया ये बयान