Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: तीन दिन तक चले अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की हर ओर चर्चा रही. इस सेलिब्रेशन में फिल्म से लेकर बिजनेस-स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल हुए.प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 3 मार्च को हस्ताक्षर सेरेमनी और महाआरती के साथ गुजरात के जामनगर में राधा कृष्ण मंदिर में खत्म हुए.
इवेंट से सामने आई वीडियो में 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'देखा तेनु पहली पहली बार वे' की धुन पर राधिका की मनमोहक एंट्री होती है. जहां सभी लोग तालियां बजा कर उनका स्वागत करते हैं. इस दौरान राधिका पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अनंत सफेद शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं.
वहीं एक दूसरे वीडियो में, जान्हवी कपूर गुलाबी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं और वह होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट पर फूल बरसा रही हैं.
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह में रिहाना सेंटर ऑफ एट्रेक्शन रहीं, वहीं इस फंक्शन में 2000 मेहमान शामिल हुए, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान और बॉलीवुड के दिग्गज शामिल थे.
एमएस धोनी, साइना नेहवाल, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे स्पोर्ट के दिग्गजों से लेकर मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, इवांका ट्रम्प और ADNOC के सीईओ सुल्तान अहमद अल-जबर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी शिरकत कर इस इवेंट में चार चांद लगाए.
ये भी देखें : Shraddha Kapoor ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, वड़ा पाव और जलेबी देखकर एक्ट्रेस के चेहरे पर छाई