Kailash Kher Attacked Karnataka: गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर कर्नाटक में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 29 जनवरी को कैलाश खेर कर्नाटक (Karnataka) में हम्पी उत्सव के मद्देनजर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचे थे.
इस दौरान मौके पर भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कथित तौर पर 'कन्नड़ गीत' की मांग करते हुए उन पर बोतल फेंकी. इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आई और हमलावर की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है.
दरअसल बीते 27 जनवरी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन किया था. तीन दिनों तक चलने वालेचलने वाले हम्पी उत्सव के दौरान सिनेमा जगत के कई आर्टिस्ट इस फेस्ट का हिस्सा बने.
ऐसे में 29 जनवरी को कैलाश खेर (Kailash Kher) को इसी फेस्ट में परफॉर्म किया, इसकी जानकारी खुद कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी.
ये भी देखें : Pathaan: मुंबई के एक सिनेमाहॉल के बाहर किया प्रदर्शन, नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार