Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी माहौल है. 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुए है. जहां कई लोगों के भविष्य इस चुनाव में दांव पर लगा है. इस चुनाव में अगर फिल्म 'न्यूटन' (Newton) की याद ना आए तो ऐसा हो नही सकता.
कई लोग ये भी जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि नक्सल इलाकों में चुनाव के दौरान कैसा माहौल होता होगा? तो आपको बता दें कि ऐसे नजारों को फिल्म 'न्यूटन' में बखूब ही दिखाया गया है.
अमित वी मसुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने न्यूटन का रोल निभाया है. न्यूटन एक ऐसा सरकारी कर्मचारी है, जो नक्सलवाद जैसी बड़ी समस्या का एकमात्र समाधान लोकतंत्र के पर्व यानी चुनाव और सुशासन को मानता है.
छत्तीसगढ़ के जंगल और वहां नक्सलियों का खौफ. ये ऐसी चीज है जिसे हम अक्सर खबरों में ही सुनते हैं. ऐसे में फिल्म के जरिये देश के सबसे बड़े तमाशे से भरे चुनाव और दूर दराज रहने वाले लोगों की जिदंगी को इसमें दिखाया गया है. यही नहीं, सरकारी मशीनरी पर भी तीखे अंदाज में तंज कसा गया है और सिक्योरिटी फोर्सेज के पक्ष को भी दिखाने की कोशिश की गई है. ये सारे पहलू काबिलेतारीफ हैं.
फिल्म 'न्यूटन' में बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र के एक ऐसे दुर्गम पोलिंग बूथ की कहानी दिखाई गई है, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है. यहां सिर्फ 76 मतदाता हैं और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई कवायदें दिखाई गई हैं.
फिल्म को छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में फिल्माया गया है. नक्सलियों से बिना डरे फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले स्थानीय लोगों ने जी जान लगाकर दुनिया के सामने नक्सलवाद के खिलाफ कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से लोकतंत्र की जंग जीतने की कहानी को पेश किया है. ये फिल्म 22 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: Rashmika Mandana के डीपफेक वायरल वीडियो पर आया ओरिजनल गर्ल Zara Patel का रिएक्शन, कहा-मेरा लेना देना नहीं