सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सफलता की प्रार्थना करने वैष्णो देवी मंदिर गए थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ. अब एक्टर की एक नई तस्वीर सामने आई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में शाहरुख को टीका लगाए देखा जा सकता है, जो मां वैष्णों देवी के दरबार की यात्रा के दौरान लगाया गया होगा.
इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने सउदी अरब के मक्का में उमराह किया था, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी.
बता दें कि, हाल ही में फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 'पठान' की 8 देशों में इसकी शूटिंग हुई है. इसे इंडिया के अलावा स्पेन, यूएई , तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में शूट किया गया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'पठान' में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. वहीं, इसमें जॉन अब्राहम विलेन बने हैं.
'पठान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आए,
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez के वकील ने कहा- गरिमा की रक्षा के लिए Nora Fatehi के मुकदमे का देंगे जवाब