आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर लगातार चर्चा में बनें हुए हैं. इस बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पति रणबीर संग एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की हैं.
इस लेटेस्ट ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आंखें बंद किए बेहद रोमांटिक पोज़ देते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'होम'. इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की थी. जिसमें उनका लुक शानदार दिख रहा हैं. ब्लैक शर्ट और पैंट में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए.
इसके अलावा आलिया अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. वहीं हाल ही रिलीज हुई आलिया और रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने 'भूल भुलैया2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. इस फिल्म में आलिया और रणबीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें: Riddhima Kapoor ने लंदन फैशन वीक पर किया रैंप वॉक, तो मां Neetu Kapoor बनी चीयर्सलीडर