म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान (A.R Rahman) को हाल ही में पुणे पुलिस ने मंच पर गाने से रोक दिया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब सिंगर ने उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से उस म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो शानदार परफॉरमेंस देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर एक पुलिस अधिकारी को भी दिखाया गया है. जबकि एआर रहमान परफॉरमेंस दे रहे हैं.
रहमान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या हम सभी के पास कल मंच पर रॉकस्टार पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे... पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया. यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है.'
क्या है मामला
रहमान के पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में रोकने की वजह थी समय अवधि. दरअसल रात के दस बजे के बाद भी लाइव कॉन्सर्ट जारी था और इस दौरान रहमान अपनी लास्ट परफॉरमेंस 'छैय्यां- छैय्यां' गा रहें थे और खुद भी उन्हें समय का पता नहीं चला, जिसके बाद पुणे पुलिस ने उन्हें समय अवधि से अवगत कराया और गाने से रोक दिया.
ये भी देखें : Met Gala 2023: देसी गर्ल्स Isha Ambani और Natasha Poonawalla ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा