भारतीय म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान (A.R Rehman) हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेटिंग सोसायटी में छात्रों की एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थें. यहां उन्होंने स्टूडेंस से उन गंभीर थॉट्स के बारें में की जब अधिकांश लोगों को आत्महत्या का ख्याल आता है.
इस तरह से ख्यालों से उभरने के लिए सिंगर ने अपने जिंदगी से जुड़े कुछ अनुभव शेयर किए. इस दौरान रहमान ने कहा, 'जब मैं छोटा था तो मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, तो मेरी मां कहा करती थी, 'जब आप दूसरों के लिए जीते हैं, तो आपके मन में ये विचार नहीं आएंगे. यह मेरी मां से मिली सबसे खूबसूरत सलाह में से एक है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप दूसरों के लिए जीते हैं तब आप स्वार्थी नहीं होते हैं और तब आपके जीवन का एक अर्थ होता है. मैंने इसे बहुत गंभीरता से लिया, चाहे आप किसी के लिए रचना कर रहे हों, किसी चीज़ के लिए लिख रहे हों, किसी ऐसे व्यक्ति के लिए खाना खरीद रहे हों या जो इसे खरीद नहीं सकता. आप बस किसी को देखकर मुस्कुरा रहे हों, ये ऐसी चीजें हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.'
ये भी देखें - Nayanthara स्टारर फिल्म 'Annapoorani' को नेटफ्लिक्स से हटाया, मेकर्स ने मांगी माफी