फिल्म निर्माता राम गोपाल (Gopal Varma) वर्मा ने हाल ही में सुभाष घई (Subhash Ghai) और एआर रहमान (A.R Rahman) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. जब घई फिल्म 'युवराज' के निर्माण कर रहे थे और उनकी बहस रहमान से हो गई थी. हालांकि इस बहस में रहमान ने सुभाष को ऐसा करारा जवाब दिया था कि जिसे सुनकर घई भी हैरान रह गए थें.
फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में गोपाल ने बताया कि सुभाष फिल्म 'युवराज' के म्यूजिक के लिए रहमान को करोड़ो में पे कर चुके थें. लेकिन रहमान डेट फाइनल होने के बावजूद म्यूजिक देने में देर कर रहे थें. इस वजह से सुभाष को रहमान पर कई बार गुस्सा आया. हालांकि सुभाष ने रहमान को लेटर भेजा, इसमें उन्होंने लिखा था, 'आप देरी कैसे कर सकते हैं. मेरे पास डेट्स हैं. सलमान के पास डेट्स हैं. रहमान ने उन्हें जवाब दिया, 'मैं लंदन में हूं चेन्नई जाने से पहले मैं मुंबई आऊंगा. हम सुखविंदर के स्टूडियो में मिलेंगे और मैं वहां आपके लिए म्यूजिक तैयार कर दूंगा.' लेकिन जब रहमान एयरपोर्ट से स्टूडियो पहुंचे ही रहे थें की उनसे पहले सुभाष स्टूडियो पहुंचे गए और देखा की सुखविंदर स्टूडियो में एक धुन बना रहे हैं. यह देखते ही सुभाष का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया.
घई ने सुखविंदर से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं? सुखविंदर ने कहा कि रहमान ने उन्हें फोन किया था और एक गाना बनाने के लिए कहा है. सुभाष को लगा की सुखविंदर ने उन्हें यह बात गलती से बता दी है. लेकिन जैसे ही रहमान स्टूडियो में पहुंचे उन्होंने घई के सामने सुखविंदर से पूछा कि कुछ तैयार किया आपने?. ये सुनते ही सुभाष, रहमान पर बरस पड़े और कहा, 'मैं आपको अपनी फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में करोड़ों रुपये दे रहा हूं और आप सुखविंदर से मेरे लिए म्यूजिक तैयार करवा रहे हैं. मेरे सामने यह बात कहने की आपकी हिम्मत कैसे हुई ? अगर मुझे सुखविंदर से कोई गाना बनवाना होता तो मैं उन्हें साइन कर लेता आप कौन होते हैं मुझसे पैसे लेने वाले और सुखविंदर से मेरे लिए गाना बनवाने वाले?.
जिसके बाद रहमान ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'सर आप मुझे मेरे नाम के लिए पैसे दे रहे हैं. मेरे म्यूजिक के लिए नहीं. अगर मैं कहूं कि यह मेरा म्यूजिक है, तो यह मेरा म्यूजिक बन जाता है. अभी आप यहीं हैं. आप कैसे जानते हैं कि 'ताल' का म्यूजिक कहां से आया? क्या पता वो म्यूजिक मेरे ड्राइवर ने बनाया था या किसी और ने.' हालांकि घई को यह बात बहुत चुभी और उन्होंने सुखविंदर का बनाया हुआ गाना फिल्म में लेने से मना कर दिया.
ये भी देखें : Ravi Kishan की पत्नी Preeti Kishan ने Aparna Thakur के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, मांगा 20 करोड़