Karan Johar AMA Session: करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में करण एक नए ऐप थ्रेड्स की लॉन्च में शामिल हुए. इस ऐप के जरिए उन्होंने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन (Ask Me Anything) रखा और कई तरह के सवालों के जवाब दिए.
कई प्रश्न निर्देशक के काम और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े हुए थे. वहीं एक यूजर ने उनसे पूछा, 'आप गे हैं, है ना?' इस पर करण जौहर ने हां या न नहीं किया बल्कि रिप्लाई से सामने वाले का ही मुंह बंद कर दिया. करण ने जवाब दिया, 'आप इंट्रेसटिड है क्या?' (You're interested?) करण जौहर का ये जवाब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
इसके अलवा एक यूजर ने उनके बसे बड़े अफसोस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी मैम के साथ कभी काम करने और निर्देशन करने का मौका नहीं मिला.' एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, 'भविष्य में धर्मा और शाहरुख खान का सहयोग होगा?” करण ने जवाब दिया, "मुझसे कोई राज मत पूछो, कोई झूठ नहीं बताऊंगा.
करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे का कैमियो बताया जा रहा है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Jawan' : Shah Rukh Khan ने किया अपनी फिल्म की प्रीव्यू डेट का ऐलान, जानिए कब होगा रिलीज