आदर जैन (Aadar Jain) अपनी कजिन करीना कपूर (Kreena Kapoor) और जीजा सैफ अली खान की दिवाली पार्टी में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल को स्पॉट किया गया.
जिसे देखने के बाद लोगों का अंदाजा है की वह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि सब पैपराजी ने आदर को मिस्ट्री गर्ल का इंट्रोडक्शन को कहा तो कपल ब्लश करते हुए बिना जवाब दिए ही अंदर चले गए.
हालांकि इससे पहले आदर और एक्ट्रेस तारा सुतरिया के रिलेशनशिप की ख़बरें थी, लेकिन अब लोगों का कहना है कि उन्होंने तारा से ब्रेकअप करके नई गर्लफ्रेंड ढूंढ ली है. बता दें, आदर, करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं.
उन्होंने 2021 में आई फिल्म 'हैलो चार्ली' और 2017 की फिल्म 'कैदी बैंड' में नजर आ चुके हैं. शनिवार को करीना की पार्टी में उनके आदर के माता-पिता और भाई अरमान जैन भी शामिल हुए.
ये भी देखें : Tiger 3 की स्क्रीनिंग में पहुंचे Salman Khan,100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है फिल्म