Sushant Singh Rajput case: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मामला एक बार फिर गरमा गया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिव सेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मामले में अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की CBI जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनका पक्ष सुना जाए.
13 अक्टूबर को दायर अपनी याचिका में ठाकरे ने कहा कि जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि सरकारी एजेंसी पहले ही मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, इस साल सितंबर में 'सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष राशिद खान पठान की ओर से एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की रहस्यमय मौत के मामलों में आदित्य ठाकरे की तत्काल गिरफ्तारी और हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की गई थी.
हालांकि हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका को ना तो खारिज किया गया था और ना ही इसे सुनवाई के लिए शामिल किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा मेंअपनेअपार्टमेंट मेंमृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ मामला रिपोर्ट (DRA) दर्ज किया और जांच शुरू की. अभी केस CBI के पास है.
वहीं, सुंशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी.
ये भी देखें :'Bigg Boss': दिल्ली हाई कोर्ट ने शो के अनऑथराइज्ड ब्रॉडकास्ट पर लगाई रोक, साथ ही कही ये बड़ी बात