एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की अपकमिंग सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज 'आखिरी सच' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ये सीरीज 2018 में बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों के सुसाइड केस पर आधारित है. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. एक्ट्रेस इसके उस पुलिस अधिकारी की भुमिका निभाती नजर आने वाली हैं, जो इस केस की जांच करती हैं.
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तमन्ना को नींद में सपने देख रही होती हैं. सपने में वो छत से लटके शवों को देख रही हैं, जिससे फिर उनकी निंद टूट जाती है. इसके बाद उन्हे सुसाइड हाउस में इन्वेस्टिगेट करते देखा जा सकता है. इस दौरान वो स्वीकार करती हैं कि अभी भी कुछ गड़बड़ है. ट्रेलर के अंत में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि 'पारिवारिक मामले परिवार के भीतर ही रहने चाहिए.'
निर्विकार फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है. इसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. 'आखिरी सच' का प्रीमियर 25 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा. इसमें अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं. तमन्ना आखिरी बीर 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था.
ये भी देखिए: 'Thank You For Coming': 'TIFF 2023' में होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रिमियर, Bhumi Pednekar ने जताई खुशी