Aamir Khan at Trailer Launch Event: एक्टर आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) , सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi) अभिनीत पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3 ) के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे. इस दौरान आमिर ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बताया अपने दिल का राजा. इस बात पर कपिल ने मजेदार जवाब दिया.
इस इवेंट में मीडिया ने कपिल के साथ काम करने, फिल्म लाने का सवाल किया तो आमिर ने कहा कि मुझे मौका मिला तो कपिल के साथ जरूर काम करना चाहूंगा. जिसके बाद कपिल ने मजाक में मीडिया से कहा कि मेरे कहने पर ये सवाल करने के लिए धन्यवाद.
इस दौरानआमिर एक नए लुक में स्पॉट हुए. उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि फैंस का सारा ध्यान उनके नए लुक पर रहा. फैंस इस सोच में पड़ गए कि क्या आमिर खान अपनी किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल इवेंट के दौरान आमिर खान लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों के साथ नजर आए. ऐसे में फैंस को लगना लगा कि आमिर अपनी किसी फिल्म को लेकर इस लुक में हैं. हालांकि अपने लुक्स पर आमिर खान ने बात की और फैंस का कंफ्यूजन दूर किया.
आमिर ने कहा, 'देखो कुछ नहीं है...अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं...' इस सवाल पर कि आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसपर आमिर ने बताया कि वे अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.
ये भी देखें: Sanjay Dutt ने जेल जाने से पहले रात को 'Zanjeer' की डबिंग की थी पूरी, Apoorva Lakhia ने किया खुलासा