सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउसमेंट की है, जिसका नाम होगा ''सितारें जमीं पर'' (Sitare Zameen Par). News18 के साथ एक इंटरव्यू में, आमिर ने कहा कि, 'यह फिल्म उनकी 2007 में आईं फिल्म 'तारे ज़मीन पर' (Taare Zameen Par) के सामान ही होगी.
उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं. फिल्म का नाम सितारे ज़मीन पर है.' उन्होंने आगे कहा, 'आपको मेरी फिल्म 'तारे ज़मीन पर' तो याद ही होगी और इस फिल्म का नाम है 'सितारे ज़मीन पर' क्योंकि हम उसी थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं.'
आमिर का कहना है कि, 'तारे ज़मीन पर' एक इमोशनल फिल्म थी, ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी. उस फिल्म ने आपको रुला दिया था, यह आपका मनोरंजन करेगी.' उन्होंने फिल्म की थीम के बारें में बात करते हुए कहा, 'इस बार का थीम अलग होगा, इसलिए हमने बहुत सोच-समझकर यह नाम रखा है. हम सभी में खामियां हैं, हम सभी में कमजोरियां हैं, लेकिन हम सभी में कुछ खास भी है, इसलिए हम इस थीम को आगे बढ़ा रहे हैं.' आमिर ने बताया, 'इस बार फिल्म में 9 लड़के होंगे जिनकी अपनी समस्याएं हैं, वे मेरी मदद करते हैं... यह थोड़ा ऑपोजिट होगा.'
ये भी देखें : Happy Birthday Amitabh Bachchan : जलसा के बाहर रात 12 बजे पहुंचे फैंस, सुपरस्टार को किया बर्थडे विश