बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है. फिल्म की नई रिलीज डेट भी आ गई है. आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा गया - 14 अप्रैल को हमारी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज नहीं हो रही है. इसका कारण ये है कि क्योंकि फिल्म समय पर पूरी नहीं हो पाई है.
फिल्म की नई रिलीज डेट 11 अगस्त, 2022 है. इस दिन फिल्म को विश्वभर में रिलीज किया जाएगा. इस दिन एक्टर प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने वाली थी. मगर टीम ने आपस में बातचीत करके प्रभास की मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. इससे दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से भी बच जाएंगी.
ये भी देखें - रणविजय सिंह के बाद Neha Dhupia ने छोड़ा रिएलिटी शो MTV Roadies, बताई ये बड़ी वजह!
बता दें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है.