आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) के साथ अपना 59 वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन को सुपरस्टार ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उनके फैंस उन्हें तोहफा देना चाहते हैं, तो उन्हें उनके न्यू प्रोडक्शन और एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का टिकट खरीदना होगा.
आमिर ने मीडिया की मौजूदगी में किरण और फिल्म के कलाकारों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। गुरुवार को आमिर ने न सिर्फ केक काटा, बल्कि सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा. मीडिया को संबोधित करते हुए आमिर ने कहा, 'हर साल मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आने के लिए धन्यवाद। इस साल, मैं और किरण जी और 'लापता लेडीज' की टीम के साथ जश्न मना रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'किरण ने आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत खूबसूरत फिल्म बनाई है. हमारा प्रोडक्शन हाउस 23 साल से काम कर रहा है, जिसकी शुरुआत लगान (2001) से हुई थी. 'लापता लेडीज़' एक ऐसी फिल्म है जिस पर हमें सबसे अधिक गर्व है. यह मानव स्वभाव, भावनाओं, परिवार पर एक मौलिक फिल्म है। ऐसा बनाने के लिए धन्यवाद, किरण जी एक अद्भुत फिल्म.'
ये भी देखें - Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan: गुरु संभु के किरदार में अनुपम खेर ने लूटा सबका का दिल, देखिए टीजर