जामनगर में अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान के एक साथ 'नातू नातू' गाने पर डांस कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था और सबका खूब मनोरंजन किया था, जिसके बाद से तीनों के एक साथ फिल्म में काम करने की खबर सुर्खियां बटोर रही है.
'अंदाज़ अपना अपना 2' के स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
अब हाल में ही आमिर ने शाहरुख और सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के सिक्वल 'अंदाज़ अपना अपना 2' के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरु की जा सकती है.
तीनों खान जल्द ही एक फ्रेम में आ सकते हैं साथ
आमिर ने कहा कि उन्हें लगता है कि, 'तीनों खान को एक साथ एक फिल्म पर काम करनी चाहिए. हाल में ही जब वे तीनों साथ थे तो उन्होंने सलमान और शाहरुख से इस पर बात की और तीनों ने साथ काम करने में दलचस्पी दिखाई. उन्होंने बताया कि तीनों ने दर्शकों के लिए साथ आने की प्लानिंग की है. उन्होंने फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर बताया कि अगर कोई अच्छी कहानी मिलती है तो वो एक-दूसरे के साथ काम करने को काफी एक्साइडेट हैं. वे बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं.'
'अंदाज़ अपना अपना' ने दर्शकों को हंसाया था खूब
'अंदाज़ अपना अपना' 1994 में रिलीज़ हुई और इसमें आमिर, सलमान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी, जिसमें परेश रावल, शक्ति कपूर ने भी काम किया था. हालांकि यह उस समय बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई, लेकिन बाद के सालों में फिल्म को पहचान मिली और इसे भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में से एक के रूप में देखा जाता है.
'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे आमिर खान
आमिर को आखिरी बार 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे.
ये भी देखिए: Happy B'Day Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया के बर्थडे पर Ranbir Kapoor ने रखी पार्टी, अंबानी के बच्चे भी शामिल