एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखारे की जनवरी में शादी हुई, जिसमें एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता संग रोमांटिक डांस किया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. नुपुर की शादी उदयपुर में बड़े ही धूमधाम से किया गया. शादी में आमिर को एक्स वाइफ रीना संग डांस करते देख सभी हैरान और इमोशनल हो गए. दोनों का ये प्यार देख उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए.
शादी के बाद से ही कपल अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस संग शेयर कर रहे हैं. उनकी तस्वीर और वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. उनकी शादी की झलक ही बता रही है कि कपल की शादी कितनी धूमधाम से हुई है. इस हालिया वीडियो को भी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया, जिसमें कई प्यारे, भावनात्मक, प्यार भरे पल हैं. वीडियो में आमिर खान, किरण राव, रीना दत्ता, इमरान खान और निश्चित रूप से दूल्हे नूपुर शिखारे और कई लोग शामिल हैं.
वीडियो में शादी में हुए सभी समारोहों की एक झलक शेयर की गई है और इसमें आमिर और वहां शामिल लोग भी अपनी भावनाओं को शेयर कर रहे थे. पीके स्टार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तो आप इस अर्थ में जानते हैं कि वह काफी तेजी से बढ़ी. निश्चित रूप से मुझसे बहुत तेज़.' किरण राव ने चुटकी लेते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लगा जैसे इस जश्न में मैं ही हूं.'
हाथों पर मेहंदी लगवाने, भावुक होने, अपनी बेटी को गले लगाने से लेकर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ डांस करने तक, एक्टर के कई प्यारे पल हैं. हमें इमरान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन की भी झलक मिलती है.
बात आमिर के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे, जिसमें जेनेलिया देशमुख लीड रोल के तौर पर नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे है. ये क्रिसमस 2024 तक रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा आमिर, राजकुमार संतोषी की 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, करण देओल, अली फज़ल, शबाना आज़मी भी दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Toxic: Yash की हीरोइन नहीं बनेंगी Kareena Kapoor Khan? इस साउथ एक्ट्रेस ने ली जगह