आज देश भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पैपराजी को मिठाई बांटी.
आमिर के घर पर तमाम मौजूद पैपराजी को आमिर और उनके दोनों बेटे जुनैद खान और आजाद बधाई देने पहुंचे. आमिर ने अपने दोनों बेटों के साथ पैपराजी को जमकर पोज़ दिया. हालांकि बेहद कम मौके पर जुनैद और आमिर को एक साथ देखा जाता है. लेकिन जब भी यह बाप बेटे की जोड़ी एक साथ नजर आती हैं तो फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो, आमिर को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. जिसमें उनके साथ करीना कपूर और मोना सिंह नजर आईं थीं. वहीं आमिर जल्द दर्शील सफारी के साथ 'सितारें जमीं पर' में दिखाई देंगे. इस जोड़ी को 17 साल पहले 'तारें जमीं पर' देखा गया था.
इसके आलावा जुनैद फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फिलहाल जापान में अपने दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें : Maidaan: कहानी चोरी के आरोप के बाद मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कोर्ट के आदेश के खिलाफ करेंगे अपील