Aamir Khan on working with Kiran Rao despite divorce: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फि्ल्म को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. हाल हीमें एक्टर ने तलाक के बाद किरण संग काम करने के सवाल का मजेदार जवाब दिया.
किरण राव और आमिर खान न्यूज 18 इंडिया चौपाल में शामिल हुए थे. जहां किरण राव के साथ तलाक के बाद भी काम करने पर आमिर खान ने बात की. उन्होंने कहा- 'ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि तलाक हो गया है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते है? ये मेरी खुशनसीबी है कि मेरी जिंदगी में किरण आई और हमारा सफर बहुत ही फुलफिलिंग रहा मेरे लिए. बहुत कुछ बनाया हमने साथ में, पर्सनली और प्रोफेशनली और आगे भी हम साथ में ही हैं. हम इंसानी और जजबाती तौर से जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. हम फैमिली की तरह हैं.'
इस दौरान दोनों ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करना अच्छा लगता है. उनका जो माइंड है, इंटेलिजेंस है. वहीं आमिर ने हंसते हुए कहा- 'दो-चार दफा डांट भी देती है, वो भी मजा आता है.'
इसके अलावा आमिर ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बातचीत की. आमिर ने ये भी कहा कि अगर उन्हें रोमांटिक फिल्म करने का मौका मिलेगा तो वो भी करने को तैयार हैं.
आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्त से की थी. उन दोनों के दो बच्चे भी हैं. उसके बाद आमिर ने किरण से शादी की. उन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है. मगर शादी के 15 साल बाद आमिर ने किरण से भी तलाक ले लिया. हालांकि अक्सर इवेंट और पार्टी में दोनों एक साथ नजर आते हैं.
ये भी देखें : Baby John Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा Varun Dhawan का ये अंदाज, एटली ने किया फिल्म की रिलाज डेट का ऐलान