बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में साउथ इंडियन मूवी 'लव स्टोरी' को प्रमोट करने हैदराबाद पहुंचे. इस फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्या लीड रोल में हैं. इवेंट के बाद आमिर ने नागार्जुन और उनके परिवार के साथ डिनर किया. इस दौरान नागार्जुन बेहद इमोशनल नजर आए.
दरअसल, नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. डिनर के दौरान नागार्जुन को पता चला कि फिल्म में उनके बेटे के किरदार का नाम 'बाला राजू' है. ये सुनकर नागार्जुन को पिता की याद आ गई. नागार्जुन के पिता और नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने एक फिल्म में 70 साल पहले काम किया था, जिसमें उनका नाम भी 'बाला राजू' था. यह नाम सुनकर नागार्जुन भावुक हो गए. खबरों के मुताबिक नागा चैतन्य फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के दोस्त की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें : Super Dancer Chapter 4: हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के गाने पर किया शानदार डांस, दीवाने हुए फैंस