Aamir Khan Next Fillm: एक्टर आमिर खान ने अपनी आखिरी रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म फाइनल कर ली है. ये मूवी अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा- 'आमिर खान अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर लिया है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाएंगे. आमिर खान प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में आमिर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और फिल्म अगले साल 20 जनवरी 2024 को फ्लोर पर जाएगी.'
खबरों की मानें तो 'केजीएफ' के निर्देशक प्रशांत नील ने जूनियर एनटीआर स्टारर अपनी आगामी दो-हीरो वाली फिल्म के लिए आमिर खान से संपर्क किया है. एक्टर के आगामी थ्रिलर फिल्म के लिए यशराज फिल्म के स्पाई युनिवर्स में भी शामिल होने की भी उम्मीद है.
कथित तौर पर आमिर खान, दिनेश विजान के साथ उज्ज्वल निकम की बायोपिक को प्रोड्यूसर करेंगे.
ये भी देखें : आज भी यंग स्टार्स को अपनी फिटनेस से मात देते हैं Hrithik Roshan, देखिए एक्टर का नया लुक