Aamir Khan on Dunki: शाहरुख खान की फिल्म डंकी के रिलीज होने में अब बस एक दिन बचा है. इस बीच बीच फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर विक्की कौशल, विद्या बालन, आर. माधवन, शरमन जोशी और तापसी पन्नू ने भी राजकुमार हीरानी को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर विश किया है.
राजकुमार हिरानी फिल्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी स्टार्स डायरेक्टर को उनकी फिल्म और इंडस्ट्री में हिरानी के 20 साल पूरा होने पर बधाई देते नजर आ रहे हैं. वहीं आमिर खान ने राजकुमार हिरानी को अपना पसंदीदा डायरेक्टर बताते हुए कहा कि वो ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि राजू और शाहरुख खान मिलकर डंकी में क्या जादू किया है.'
आमिर खान ने राजकुमार हिरानी के 'पीके' साथ फिल्म में काम किया है. जबकि रणबीर कपूर उनकी फिल्म 'संजू' में नजर आए थे.
हिरानी मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं. राजू तेरे 20 साल पूरे हो गए. बहुत मुबारक हो और जो आने वाली फिल्म है 21 दिसंबर को, तुम्हारी फिल्म 'डंकी' आने वाली है. तो हम सब बड़ी ब्रेसब्री से ये फिल्म देखना चाहते हैं. ये देखना चाहते हैं कि जब शाहरुख और तुम दोनों साथ आए हो तो तुमने क्या मैजिक क्रिएट किया है. तो 'डंकी' के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कामयाबी तेरे कदम चूमेगी क्योंकि तू काबिलियत के पीछे दौड़ता है
वहीं, शाहरुख खान ने कहा कि 'आपके सिनेमा को 20 साल पूरे हुए हैं. उसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. हम आपकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं जैसे 'मुन्नाभाई', 'पीके' और भी बहुत सी फिल्में. आने वाले सालों में भी आप ऐसे ही फिल्में बनाते रहें और दुनिया को बताते रहें कि कहानियां कैसे सुनाई जाती हैं.'
ये भी देखें : 'Animal' Ranbir Kapoor संजय दत्त की बेटी Trishala संग पोज देते आए नजर, देखिए तस्वीर