Aamir Khan Performs Kalash Pooja with Ex-wife Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी एक्स-वाइफ किरण राव की पूजा करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिस में पूजा की. 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्देशक अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूजा करते हुए आमिर और किरण की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में आमिर स्वेटशर्ट, डेनिम पहने गले में गमछा डाले और नेहरू टोपी लगाए कलश पूजा करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि उनके दफ्तर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया है. साथ स्टाफ के सदस्य भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.
वहीं शेयर की गई तस्वीरों में आमिर के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव उनके साथ आरती करती नजर आ रही हैं. हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि ये पूजा किस मकसद से की गई थी. आमिर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
आमिर और किरण की 15 साल पुरानी शादी पिछले साल टूट गई. वे अपने 11 साल के बेटे आज़ाद राव खान के को-पेरेंट बने हुए हैं. अक्सर दोनों को फिल्म पार्टियों, एयरपोर्ट और खास अवसरों पर अकसर साथ देखा जाता है.
इससे पहले आमिर खान फिल्म 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में नजर आए थे. जहां उनका ग्रे डेनिम लुक फैंस को काफी पसंद आया. एक्ट्रेस रेवती के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' में आमिर कैमियो रोल कर रहे हैं.
ये भी देखें : Malaika Arora ने Arjun Kapoor को डेट करने पर कहा-नहीं कर रही हैं उनकी जिंदगी बर्बाद,'मर्द हैं वो'