आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) और बेटे आजाद के साथ मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में पहुंचे. यहां सुपरस्टार ने स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात की और स्कूल के एजुकेशन सिस्टम की जानकारी ली. स्कूल के सोर्स मुताबिक आमिर अपने बेटे आजाद के एडमिशन के लिए वुडस्टॉक स्कूल पहुंचे हैं.
अब जहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट मौजूद हो वहां फैंस का तांता लगना कोई बड़ी बात नहीं है. सोशल मीडिया पर आमिर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्टर अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं. एक वायरल तस्वीर में आमिर अपने फैन के बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं एक अन्य तस्वीर में आमिर वुडस्टॉक स्कूल परिसर में हैं जहां सुपरस्टार स्कूल के स्टूडेंट फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं. आमिर की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से उदयपुर में रॉयल वेडिंग की है. जिसके बाद कपल ने मुंबई अपने करीबी दोस्तों समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
ये भी देखें - Divya Khossla kumar ने हटाया अपने नाम से पति का सरनेम,क्या तलाक ले रही हैं एक्ट्रेस?