आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है. उन्होंने न्यूज18 इंडिया कोदिए इंटरव्यू में शादी की डेट बताई. उन्होंने कहा, 'आमिर ने कहा, 'इरा 3 अगले साल जनवरी को शादी कर रही है. उसे जो लड़का चुना है उसका नुपूर शिखरे जिसका पेट् नेम पोपेय है. वह बहुत ही अच्छा लड़का है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे. वह वास्तव में ऐसा व्यक्ति है जो उसके साथ खड़ा रहा है और इमोशनली उसने इरा का सपोर्ट किया, और मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है...वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं. वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. '
इरा की विदाई पर खूब रोने वाले हैं आमिर
उन्होंने यह भी कहा, 'यह एक फिल्मी डायलॉग हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि नूपुर मेरे बेटे की तरह हैं. नूपुर बहुत अच्छा लड़का है, हमें सचमुच लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है और उसकी मां, प्रीतम जी, वह हैं जो पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं. मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है. परिवार में चर्चा शुरू हो चुकी है कि 'आमिर को संभालना उस दिन' क्योंकि मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं न तो अपनी मुस्कान और न ही अपने आंसुओं पर काबू पा सकता हूं.'
पिछले साल हुई थी सगाई
इरा ने पिछले साल 18 नवंबर को नुपुर से सगाई की थी. यह कार्यक्रम करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ. सगाई समारोह में इमरान खान, आमिर की पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी.
ये भी देखें : Aamir Khan ने की अपनी नई फिल्म की अनाउसमेंट, Taare Zameen Par की तरह ला रहे हैं Sitare Zameen Par