Actress Movies Collected Rs 3000 Crore: बॉलीवुड में नाम कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं, अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और आलिया भट्ट तक कड़ी मेहनत और कई फ्लॉप के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसी ऐक्ट्रेस की जिन्होंने आमिर खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और रातोंरात सुपरस्टार बन गईं थी.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस जायरा वसीम की जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में सुपरस्टार आमिर खान के साथ डेब्यू किया.हालांकि एक-दो और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. जायरा की दो फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ रुपये का कारोबार किया. लेकिन इतनी शौहरत के बावजूद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को छोड़ दिया.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसमें एक्ट्रेस ने आमिर खान की बेटी और यंग गीता फोगाट का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.2016 में आई इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई की थी.
इसके बाद जायरा वसीम ने आमिर खान के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म में काम किया, जिसका बजट महज 15 करोड़ रुपये था. इसमें अपनी अदाकारी से जायरा वसीम ने एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 912.75 करोड़ रुपये था.
जायरा वसीम आखिरी बार 2019 में 'द स्काय इज पिंक' में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की बेटी का रोल निभाया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 34.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
ये भी देखिए: Vikrant Massey के घर गूंजी किलकारी, एक्टर की पत्नी Sheetal Thakur ने दिया बेटे को जन्म