बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने 'मकबूल' और 'द नेमसेक' में अपनी एक्टिंग की नई परिभाषा दी और शानदार काम किया. दोनों फिल्मों में वो दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ काम किया. उनके साथ काम करने के बारे में तब्बू ने कहा कि उन्होंने 'बहुत कुछ बदल दिया'. उन्होंने कहा कि यह इरफान ही थे जिन्होंने उन्हें अपने किरदारों और खुद के प्रति सच्चे रहना सिखाया.
एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा कि 'मैं ये नहीं बता सकती कि वो मेरे लिए क्या मायने रखते थे.' दिवंगत एक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं उनके साथ काम करने के बाद बहुत बदल गई. यह उन लोगों की तरह है जो आपकी जिंदगी में आते हैं री-डिफाइन करते हैं और आप चीजों को अलग तरह से देखते हैं. मैंने अपने किरदारों और खुद के प्रति पूरी तरह से सच्चा होना सीखा और इसे अपने काम में लाई.'
तब्बू ने हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) के डायरेक्शन में बनी फिल्म भोला की शूटिंग पूरी की है. इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से अजय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डायरेक्टर की कुर्सी पर जाते ही अजय 'पूरी तरह से अलग इंसान' होते हैं. ऐसे वो एक मज़ेदार और सहज शख्स हैं लेकिन फिल्म के सेट पर एंट्री करते ही वो निर्देशक के तौर पर एक'सुपर सीरियस' आदमी में बदल जाता हैं.
'भोला' (Bholaa) अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली चौथी फिल्म है. ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी. 'भोला' तमिल फिल्म कैथी (Kaithi) का हिंदी रीमेक है.