बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग 18 नवंबर यानी शुक्रवार को सगाई कर ली है. आयरा दो सालों से फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही थीं. आयरा और नुपुर की सगाई मुंबई में एक सेरेमनी में हुई है, जिसमें कुछ क्लोज फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए. इंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान आयरा अपने मंगेतर नुपुर का हाथ थामे नजर आईं.
इंगेजमेंट फंक्शन में आयरा बेहद ही प्यारी और खुबसुरत लग रहीं थी. आयरा पर रेड गाउन काफी खिल रहा था. वहीं आयरा के मंगेतर नुपुर इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में खूब जंच रहे थे. दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक पोज देते हुए भी नजर आएं. फाइनली इंगेजमेंट के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया है.
बता दें कि कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान नुपुर ने आयरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. दोनों की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प रही है. इनकी पहली मुलाकात जिम में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.
आयरा और नुपुर को आशीर्वाद देने के लिए पिता आमिर खान, मां रीना दत्ता के अलावा किरण राव भी मौजुद रहीं. आमिर खान के लुक ने सभी को चौंका दिया. सफेद रंग के धोती कुर्ते में पहुंचे आमिर की सफेद दाढ़ी और बाल देख हर कोई दंग रह गया.