एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने हाल में ही अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि बेटे आजाद खान के जन्म से पहले कई बार उन्हें मिसकैरेज के दर्द से गुजरना पड़ा था. हालांकि, आमिर और किरण को अलग हुए काफी साल हो गए, लेकिन दोनों अभी भी दोस्ताना रिश्ता रखते हुए प्रोफेशनल काम साथ में कर रहे हैं.
मिसकैरेज के बारे में बात करते हुए किरण ने बताया कि, 'जब बेटे आजाद खान का जन्म हुआ, तब हम फिल्म 'धोबीघाट' की तैयारी कर रहे थे. हमने सरोगेसी की मदद ली, जिसके चलते मैं और आमिर माता-पिता बन सके. इसकी बड़ी वजह ये थी की मेरे काफी मिसकैरेज हुए थे और मैं बार-बार बेबी कंसीव करने में असमर्थ रह रही थी.'
किरण ने आगे बताया कि, 'इसकी वजह से मेरी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा. 5 साल तक मैंने काफी दर्द झेला और बड़ी मुश्किलों के बाद मुझे मां बनने के सुख मिला, फिर चाहे वो बेशक सरोगेसी की सहायता से क्यों न मिला हो.'
बातचीत के दौरान जब किरण से पूछा गया कि, क्या आज़ाद भी अपने पिता की तरह एक्टिंग करना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि, 'नहीं, इस समय नहीं. वह फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं चाहते. उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. आज़ाद को कला, संगीत और एनीमेशन में रुचि है.'
बता दें कि किरण और आमिर की शादी 2005 में हुई थी. साल 2011 में दोनों के बेटे आजाद खान का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ था. इसके बाद साल 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और फिलहाल दोनों अपनी लाइफ जी रहे हैं.
ये भी देखिए: Vijay Sethupathi ने वोटिंग के बाद बुजुर्ग महिला फैंस के छुए पैर, घुटने पर बैठ खुद ली सेल्फी