Aamir Khan On Boycott Laal Singh Chaddha : आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को रिलीज होने में चंद दिन रह गए हैं. लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha' ट्रेड कर रहा है. अब अपनी फिल्म के खिलाफ इस नाराजगी पर आमिर ने रिएक्ट किया है और लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जब उनकी फिल्म के बहिष्कार को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि, 'जब लोग बॉलीवुड और 'लाल सिंह चड्ढा' का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है. खासकर तब जब लोग मेरी फिल्मों को इस वजह से बायकॉट करने की डिमांड करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं. लेकिन यह सच नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ऐसा लगता है. ऐसा नहीं है. फिल्म का बहिष्कार न करें और प्लीज मेरी फिल्म देखें.'
इससे पहले साल 2015 में असहिष्णुता पर दिए अपने बयान को लेकर आमिर खान की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग हो रही है.
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Salman Khan को मिला Gun license, धमकी मिलने के बाद किया था आवेदन