Aamir Khan Expresses Emotions After Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बेटी की शादी को लेकर अपने इमोशंस बताए.
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे बेटी की शादी के अनुभव के बारे में सवाल किया गया तो आमिर खान ने कहा , 'ये बिल्कुल शहनाई की तरह है. शहनाई असल में शादि यों में बजाई जाती है, उसमें एक क्वालिटी होती है कि वह आपको खुशी भी देती है और उदासी भी देती है. वो एक तरह का मिक्स इमोशन होता है. तो वो खुशी भी थी और थोड़ी उदासी भी थी.'
आयरा खान और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की. इसके बाद न्यूली मैरिड कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के उदयपुर में 10 जनवरी को पारंपरिक शादी की थी. आमिर खान की बेटी की शादी में जमकर धूम-धड़ाका हुआ.
आयरा के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर उनकी शादी की तक की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी.शादी में रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यहां तक कि वह अपनी बेटी की शादी पर नाचे और गाए भी थे लेकिन आयरा खान की विदाई के बाद आमिर खान भावुक नजर आए.
ये भी देखिए: Sourav Ganguly's Biopic: सौरव गांगुली के रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना?,सामने आई ये जानकारी