एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर अपनी मां जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) की बिगड़ती सेहत मुंबई से चेन्नई शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपनी मां के बेहद करीब हैं. एक्टर फिलहाल चेन्नई में उनके साथ रहेंगे. कथित तौर पर, ज़ीनत एक प्राइवेट मेडिकल सेंटर की देखरेख में है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आमिर उस मेडिकल सेंटर के करीब एक होटल में ठहरेंगे, जहां जीनत का इलाज चल रहा है. ऐसा माना जाता है कि इससे जरुरत पड़ने पर एक्टर को मां के पास आ सकेंगे. यह रिपोर्ट तब आई है जब कुछ महीने पहले आमिर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह एक्टिंग और फिल्म मेकिंग के अलावा अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.
इस साल की शुरुआत में, ज़ीनत का 89वां जन्मदिन मनाने के लिए आमिर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. पार्टी से पंजाबी सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल ने कई तस्वीरें भी शेयर की थी.
सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, 'आमिर खान के घर पर आज की शाम कुछ ऐसी दिखी! आमिर जी की मां का मनाया 89वां जन्मदिन. हमें जिस तरह का प्यार, गर्मजोशी और आशीर्वाद मिला, वह कमाल का है. शंकर महादेवन सर को बहुत बहुत धन्यवाद। हमेशा के लिए आभारी.'
इस जश्न में आमिर की बहनें निखत और फरहत खान भी नजर आईं. तस्वीरों में आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनकी बेटी इरा खान भी नजर आ रही हैं
आमिर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम 'सितारे ज़मीन पर' है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म का विषय उनकी 2007 की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' जैसा ही होगा. पीटीआई के अनुसार, इसके अलावा, आमिर एक आगामी फीचर फिल्म का भी समर्थन करने वाले हैं. कुल मिलाकर, वह एक फिल्ममेकर के रूप में तीन फिल्में करेंगे. आमिर आखिरी बार करीना कपूर के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे.
ये भी देखिए: 'Leo' box office collection day 2: दुनियाभर में Vijay का डंका, 2 दिनों में कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार