सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक साथ भोपाल में एक शादी समारोह को अटेंड किया. जहां स्टेज पर आमिर अपनी फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (Raja Hindustani) का गाना 'आए हो मेरी जिंदगी में' (Aaye Ho Meri Zindagi Mein) गाते हुए दिखें. वहीं कार्तिक, आमिर के पास में ही खड़े दिखें. गाना गाते हुए दोनों थिरकते भी नजर आएं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शादी की एक दूसरे वायरल वीडियो में आमिर और कार्तिक 'तुने मारी एंट्रियां' गाना पर डांस करते नजर आ रहे हैं. शादी में आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ नजर आएं.
बात वर्क फ्रंट की करे तो आमिर को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी. कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहज़ादा' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan पहुंचे अजीज दोस्त Aamir Khan के घर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ली परिवार संग तस्वीरें